रायबरेली के विजय सिह की आप बीती

आप बीती -विजय सिह एक साधारण  ब्याक्ति हूँ और  एक  कैटर्स भी है ।मुझे अपने परिवार का खर्च चलाने के लिये एक होटल में नौकरी करता हूँ। उससे मेरे परिवार का खर्च पूरा नही हो रहा है।क्योकि मेरे बच्चों की पढाई- लिखाई के कारण मेरा खर्च बढता जा रहा था तभी एक दिन कार्तिक पूणिमा के दिन मेरे बडे़ भाई का एक  ट्रक से टक्कर हो जाने से उनकी तत्काल मृत्यु हो गयी ।उसी दिन पाँच घंटे बाद मेरे पिता की अचानक मृत्यु हो गयी। और ६ महीने बाद मैने अपने पिता व भाई की तेरवीं एवं अन्य सभी सामाजिक संस्कारों करवाने के बाद मेरी और भी यथा स्थिती बिगडती गयी। और मेरे बडे़ भाई कैंसर हो गया है। इसी कारण से मै बहुत परेशान हूँ,और उनका इलाज नही करा पा रहा हूँ। मेरी समझ मे नही आता कि मै क्या करु न मेरे पास इतना पैसा नही कि उनका इलाज करा सकूं। और जिस भाई की एक्सीडेन्ट मे मृत्यु हो गयी थी उनके दो बच्चे भी है उनका भी खर्च हमे चलाना पड़ता है। कहीं से भी कोई आय का स्रोत नही है और मेरे भाई का एक्सीडेन्ट क्लेम भी नही मिला। 

Comments

Popular posts from this blog

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाएं

Son of labor

चंद्रयान 3 ने किया फिर से कमाल