रक्षा बंधन


इस बार रक्षाबंधन 474 वर्ष बाद अद्भुत 22 अगस्त 2021 इस राखी के त्योहार पर खास महा सन्ययोग बन रहा है। कयोकि अबकी बार( धनिष्ठा नक्षत्र) मे राखी मनाई जाएगी जो लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है

रक्षाबंधन का इतिहास महाभारत के युग में मिलता है। भगवान श्री कृष्ण की एक शुतदेवी नाम की एक चाची शिशुपाल नामक विकृत बच्चे को जन्म दिया था। बड़े लोगों से पता चलता है कि बच्चा जिसके स्पर्श होने से स्वस्थ होगा उसी के हाथ मारा जाएगा। एक दिन भगवान श्रीकृष्ण उनके घर घूमने आए उसी समय शुतदेवी ने बच्चे को भगवान श्री कृष्ण के हाथ में थमा देती है और बच्चा स्वस्थ हो जाता है और सुतदेवी प्रसन्न हो जाती हैं , उसके बाद दुखी हो जाती है और भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करती है कि आप कभी इसे मारेंगे नहीं। भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं ठीक है मैं 100 गलती माफ कर दूंगा उसके बाद सजा दूंगा। उसके बाद विकृत बड़ा होकर चेरी नामक राज्य का राजा बना और बड़ा क्रूर राजा और भगवान श्री कृष्ण का रिश्तेदार था और अपने राज्य में बहुत उत्पात मचाता प्रजा को परेशान करता और भगवान श्री कृष्ण की आलोचना करता और चुनौती भी देता फिर एक दिन भरी सभा में भगवान श्री कृष्ण का अपमान किया और 100 गलतियों को पार कर चुका था तभी श्री कृष्ण को बहुत क्रोध आया और अपना सुदर्शन चक्र छोड़ दिया और वह मारा गया सुदर्शन चक्र छोड़ते समय भगवान श्री कृष्ण की उंगली में चोट भी लग गई और उनके पास खड़े लोग कुछ बांधने के लिए इधर उधर देख ही रहे थे कि उसी जगह खड़ी द्रोपदी ने अपने साड़ी का कोना फाड़ कर भगवान श्री कृष्ण की उंगली में बांध दिया उसी समय भगवान श्री कृष्ण ने कहा बहन मैं भी तुम्हारे कष्ट में साथ दूंगा। और जब कौरवों ने भरी सभा में द्रोपदी की साड़ी खींचा तो भगवान श्री कृष्ण ने बहन द्रोपदी की लाज बचा कर अपना वादा पूरा किया तभी से राखी बंधन का त्यौहार मनाया जाता है यह त्यौहार सावन मास की पूर्णिमा को होता है

रक्षाबंधन भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार  श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है यह त्यौहार भाई बहन को स्नेह की डोर में बांधता है रक्षाबधन भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाइयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं राखी सामान्यता: बहने भाई को ही बनती है परंतु ब्राह्मणों एवं गुरुजनों और परिवार में छोटी लड़कियों द्वारा सम्मानित लोगों को भी बांधी जाती है रक्षाबंधन के दिन भाई अपने बहन को राखी के बदले कुछ उपहार देते हैं रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार जो भाई बहन के प्यार को और मजबूत बनाता है इस त्योहार के दिन सभी परिवार एक हो जाते हैं और राखी उपहार और मिठाई देकर अपना प्यार साझा करते हैं

रक्षाबंधन को कई नामों से जाना जाता है जैसे राखी ,सलूनो ,श्रावणी ,भैया दूज हिंदू धर्म व जैन धर्म के लोग इस सावन पर्व को जानते व मनाते हैं

Comments

Popular posts from this blog

Son of labor

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाएं

चंद्रयान 3 ने किया फिर से कमाल